SIS students participated in Van Mahotsav 2024

SIS students participated in Van Mahotsav 2024
आज शामली में वन महोत्सव 2024 के अवसर पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे विद्यालय स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी रैली में प्रतिभाग किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशु त्यागी जी ने जानकारी देते हुए बताया जिला वृक्षारोपण समिति शामली के तत्वाधान में आज पेड़ लगाओ पेड बचाओ जन अभियान 2024 के तहत एक जन जागरूकता रैली निकल गई जो वैश्य इंटर कॉलेज से आरंभ होकर मुख्य मार्गो जैसे मुख्य बाजार ,पुलिस कोतवाली, मिल रोड, हनुमान धाम आदि मार्गो से होते हुए वैश्य इंटर कॉलेज पर ही समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय श्री रविंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी जिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया।