Atharv Malviya got prize in Music Meerut zone competition

Atharv Malviya got prize in Music Meerut zone competition
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ मंडल के अंतर्गत मेरठ में किया गया । जिसमें विभिन्न शहरों से आए शास्त्रीय गायन ( ख्याल , तराना) में 22 एवं शास्त्रीय वादन में 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली विद्यालय के विद्यार्थी अथर्व मालवीय बाल वर्ग शास्त्रीय ख्याल गायन में एवं अरनव सिंह बाल वर्ग शास्त्रीय तंत्री वादन गिटार में दोनों प्रतिभागियों ने मेरठ मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Scottish International School विद्यालय परिवार बच्चों को शुभकामनाएँ प्रेषित करता हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं ।